Grand Kalash Yatra Marks the Start of 10-Day Rudra Mahayagya in Dubariya नौतन में जलबोझी के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsGrand Kalash Yatra Marks the Start of 10-Day Rudra Mahayagya in Dubariya

नौतन में जलबोझी के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू

नौतन के डबरिया बाजार स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार को 10 दिवसीय श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि अमित गिरी ने कलश यात्रा का उद्घाटन किया। श्रद्धालुओं ने गंडक नदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 18 April 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
नौतन में जलबोझी के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू

नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड के डबरिया बाजार स्थिति नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ दस दिवसीय श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ शुभारंभ किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पायोनियर कोचिंग के संस्थापक सह समाजसेवी अमित गिरी उप प्रमुख अफसर हुसैन ने फीता काट कर कलश यात्रा का उद्घाटन किया। इस मौक़े पर यज्ञ स्थल से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु करीब छ: किलोमीटर की दूरी तय कर गंडक नदी से कलश में जल बोझी किया। इस दौरान आचार्य आशुतोष महाराज के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार किया गया। इस कलश यात्रा में बैंड-बाजा के साथ हाथी व घोड़े भी शामिल रहे। रास्ते में कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व शरबत की व्यवस्था की गई। महायज्ञ का समापन 26 अप्रैल को होगा। इस दौरान प्रतिदिन यज्ञ अनुष्ठान के साथ प्रवचन व अन्य धार्मिक कार्यक्रम यज्ञ समिति के तत्वावधान में आयोजित किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।