लेट्स इंस्पायर बिहार के कार्यालय की हुई शुरुआत
बगहा में लेट्स इंस्पायर बिहार के कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को एसएसबी के अधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुमार फाउंडेशन के 5 वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम में आईपीएस...

बगहा,हमारे संवाददाता। बगहा में लेट्स इंस्पायर बिहार के कार्यालय की शुरुआत शुक्रवार को की गयी। शुरुआत एसएसबी 21वीं बटालियन के कमांडेंट तपेश्वर संबित पात्र व डिप्टी कमांडेंट सौरभ कुमार व 65वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अश्विनी कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। साथ ही कुमार फाउंडेशन टीम सामाजिक संस्थान के 5 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस भी मनाया गया। जिसमें संस्था अध्यक्ष आकाश कुमार ने अपने विचारो को रखा। आईपीएस विकास वैभव द्वारा संचालित लेट इंस्पायर बिहार के कार्यालय का शुभारंभ के मौके पर कार्यों पर चर्चा हुई। मौके पर धर्मेंद्र कुमार, श्रीमती, राहुल कुमार, स्वाति कुमारी, पूजा कुमारी, आनंद सिंह, अविनाश कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।