Increasing Bull Population Causes Trouble in Bagaha Market and Neighborhood बाजारों में आवारा सांडों का आतंक, राहगीरों पर खतरा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsIncreasing Bull Population Causes Trouble in Bagaha Market and Neighborhood

बाजारों में आवारा सांडों का आतंक, राहगीरों पर खतरा

बगहा नगर और चनपटिया में सांडों की संख्या बढ़ने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह की शैर करने वाले लोग डर के मारे ग्रुप में निकलते हैं। सांडों के हमलों से कई लोग घायल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 11 April 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
बाजारों में आवारा सांडों का आतंक, राहगीरों पर खतरा

बगहा/चनपटिया, हसं/नसं। बगहा नगर सहित आसपास के क्षेत्र मे सांड की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है। जिस कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी नगर के वार्ड दो, तीन, पांच व मुख्य बाजार में होती है। सुबह की शैर करने वाले अकेले निकलने से डरते हैं, ग्रुप बनाकर निकलते हैं। चनपटिया बाजार में आवारा सांडों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय दुकानदार एवं राहगीर इन जानवरों के डर से सहमे हुए हैं। सड़क पर विचरण कर रहे सांड कभी भी आक्रामक हो जाते हैं। कुर्सी से चिपके अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि समाधान खोजने में फिलहाल असमर्थ नजर आ रहे हैं। जबकि इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी नगर पंचायत के पास है। लेकिन उसके पास न सांड पकड़ने के संसाधन हैं और न ही विशेषज्ञ।स्थानीय संजय कुमार, छोटेलाल प्रसाद, धनंजय कुमार, कृष्णा प्रसाद, नवीन कुमार, सुरेश जायसवाल, भरत प्रसाद, संतोष कुमार गुप्ता आदि ने कहा कि बाजार आए राहगीरों एवं स्कूल आते-जाते छोटे-छोटे बच्चों को इन सांडों की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर सांडों की मौजूदगी से यातायात में रूकावट पैदा होती है। कई बार सांड स्थानीय दुकानदारों को नुकसान भी पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं राहगीरों पर हमला कर उन्हें जख्मी भी कर देते हैं। कुछ सांड तो बाजार या आसपास के मोहल्ले में खड़े वाहन को अपने नुकीले सिंग से क्षतिग्रस्त कर देते हैं। अभी तक सांड के हमले से दर्जनभर लोग घायल हो चुके हैं। हमले से घायल नगर के मच्छलिहट्टा निवासी छोटेलाल प्रसाद ने बताया कि एक सप्ताह पहले सांड ने हमपर हमला कर दिया। जिसमें मेरा हाथ टूट गया है और शरीर के कई हिस्सों मे चोट भी लगी है। बावजूद, इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। स्थिति यह हो गयी है कि सांड जिस दिशा में चलता है उधर का रास्ता पूरी तरह से खाली हो जाता है। नगर पंचायत को चाहिए कि आवारा पशुओं का चिन्हीकरण करते हुए गौशाला में रखा जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।