शहर से इंडो- नेपाल बॉर्डर तक हर जगह चौकसी
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से चंपारण में जश्न का माहौल है। लोग फटाखे जलाकर और रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जिसमें पुलिस और एसएसबी की चौकसी शामिल...
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से देशवासियों के साथ चंपारण के लोगों का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है। सुबह में एयर स्ट्राइक की जानकारी मिलने के साथ जिलेभर में जश्न का दौर शुरू हो गया। फटाखे जलाकर और रंग-गुलाल लगाकर लोगों ने सेना के इस शौर्य पर एक-दूसरे को बधाई दी। इधर, शहर से लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर तक चौकसी कड़ी कर दी गई। एसएसबी एक-एक आने जाने वाले लोगों की जांच कर रही है। पगदंडियों से लेकर बॉर्डर तक पेट्रोलिंग कर रही है। शहर के सभी चौक चौराहों पर बरती गई सकर्तता ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद से बेतिया के जनता सिनमेमा चौक, तीन लालटेन, पावर हाउस चौक, लालबाजार, क्रिश्चन क्वार्टर, सुप्रिया रोड समेत शहरभर में पुलिस की सतर्कता बढ़ गई।
डीएम दिनेश कुमार राय व एसपी डॉ. शॉर्य सुमन खुद स्थिति का जायजा लेते रहे। यहां के बाद दोनों अधिकारी इंडो-नेपाल बॉर्डर पहुंचे। यहां भी जायजा लिया।एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि बॉर्डर से लेकर शहर तक में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। बुधवार को पश्चिम चंपारण के डीएम व एसपी स्वयं सीमावर्ती इलाकों में पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई की जांच करने के लिए गए हुए है। जिले के सभी थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है। सीमावर्ती इलाकों में किसी भी संदिग्ध के दिखने पर उसे पुलिस अभिरक्षा में ले छानबीन करने का निर्देश दिया गया है। छानबीन में पूरी तरह संतुष्ठ होने के बाद ही उन्हें छोड़ना है। खुशियां मनाने और चर्चा में कटा दिन नरकटियागंज शहर में बुधवार को दिन भर भारत द्वारा मंगलवार की रात में पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक की चर्चा होती रही। दिन भर लोग खुशियां मनाते रहे। नगर के आर्यसमाज रोड में स्थित दुकानदार सौरभ बाजपेई ने कहा कि ताज होटल से लेकर पहलगाम हमले का बदला पूरा हुआ। दुकानदार आकाश कुमार ने कहा कि आतंकियों के बलबूते भारत को आंख दिखाने वाले पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि पाकिस्तान नहीं सुधरता है तो 1971 वाली कहानी दोहराई जानी चाहिए। मार्केटिंग ऑफिसर अमितेश तिवारी ने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने जिस प्रकार से कायराना हरकत करते हुए दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम दिया है,उसके लिए आतंकियों को पूरी तरह समाप्त करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि निर्दोषों की हत्या आखिर कब तक बर्दाश्त की जाएगी। दुकान में बैठे व्यवसाई अमन कुमार व रामबाबू पड़ित ने कहा कि भारतीय सरकार व सेना की कार्रवाई पर उन्हें गर्व है। इस कार्रवाई में सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाकर भारत सरकार ने यह साबित कर दिया है कि हिन्दुस्तान के लोग कभी भी गलत नहीं करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।