Kumari Kanyas Celebrate Shiva Pran Pratishtha with Kalash Yatra in Bhawra Village शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली कलश जलयात्रा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsKumari Kanyas Celebrate Shiva Pran Pratishtha with Kalash Yatra in Bhawra Village

शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली कलश जलयात्रा

भौंरा गांव के नवनिर्मित मंदिर में शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुंवारी कन्याओं ने कलश जल-यात्रा निकाली। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा में जल भरने के बाद कन्याएं मंदिर लौटीं। आयोजन 13 अप्रैल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 13 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली कलश जलयात्रा

सिकटा,एक संवाददाता। बलथर थाने के भौंरा गांव में नवनिर्मित मंदिर में शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुंवारी कन्याओं ने कलश जल-यात्रा निकाली। इसको लेकर मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में सैकडों महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। इसमें मुख्य अतिथि धनेश पटेल, मुखिया सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह व सरपंच राजशरण पटेल यजमान राजेन्द्र पटेल,हरेन्द्र पटेल, परमा पटेल,जिउत पटेल,रमेश पटेल, नागेन्द्र पटेल व रामधनी पटेल समेत कुंवारी कन्याओं ने ओरिया नदी के बरदही छठ घाट स्थित उत्तरवाहिनी तट पर लगभग सात किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचा।जहां यज्ञाचार्य पंडित वीरेन्द्र शास्त्री ने वैदिक मंत्रों के बीच कन्याओं के कलश में जल भरवाया।जल भरकर परसा व जगीराहां गांव होते हुए पुन:मंदिर परिसर पहुंचा।इस दौरान सिकटा बाजार में लोगों ने कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं समेत कुंवारी कन्याओं को शर्बत व ठंडा जल आदि से स्वागत किया। संयोजक बाबा द्वारिका पटेल ने बताया कि13 अप्रैल को पूजन,14 को शिव भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा,15 को अखंड अष्टयाम तथा 16 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ समापन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।