21 प्रोफेसर के भरोसे 600 मेडिकल छात्र
बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में 600 एमबीबीएस छात्रों को 21 प्रोफेसर और सहायक प्राध्यापक पढ़ा रहे हैं। कॉलेज में 127 स्वीकृत पदों में से 86 रिक्त हैं। प्राचार्य का कहना है कि शिक्षा पर इसका असर...

बेतिया। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के अलग-अलग बैच के 600 छात्र-छात्राओं को 21 प्रोफेसर, सह प्राध्यापक तथा सहायक प्राध्यापक शिक्षा दे रहे है। जीएमसी में एमबीबीएस के 13 विभागों में पढ़ाई हो रही है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के मानक के अनुसार इस कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए अलग-अलग विभागों में 70 पद स्वीकृत है। इनमें से 49 पद रिक्त है। इनमें प्रोफेसर, सह प्राध्यापक तथा सहायक प्राध्यापक का पद शामिल है। 21 प्रोफेसर ही छह सौ बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे है। पीजी की पढ़ाई के लिए आठ डिपार्टमेंट हैं। इसके लिए प्रोफेसर, सह प्राध्यापक तथा सहायक प्राध्यापक के 57 पद स्वीकृत है। जबकि तैनाती मात्र 20 लोगों की है। 37 पद रिक्त पड़े हुए है। शिक्षा देने वालों का पद खाली रहने के कारण एमबीबीएस के छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि यह बात सही है कि कॉलेज में पीजी व एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए प्रोफेसर सह प्राध्यापक तथा सहायक प्राध्यापक के 127 पद स्वीकृत है। इनमें 86 पद खाली है। लेकिन छात्रों की पढ़ाई पर इसका असर नहीं पड़ रहा है। कॉलेज में उपलब्ध प्रोफेसर व अन्य अधिकारी कोर्स पूरा करा रहे है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं है। खाली पड़े पदों पर तैनाती के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। पीजी की पढ़ाई के लिए एनाटॉमी में नौ पद हैं जिसमें पांच खाली है। फिजियोलॉजी के नौ पद में चार, बायोकेमेस्ट्री के नौ पद में आठ, माइक्रोबायोलॉजी के 11 पद में आठ, ऑब्स एण्ड गायनी के छह पद में चार, नेत्र विभाग के तीन पद में दो, पीडिया के सात पद में चार तथा रेडियोलॉजी विभाग के तीन पद में दो पद खाली है।
कर्मचारियों के 197 पद में 138 है खाली : मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृत कर्मचारियों के 197 पद में 138 पद खाली है। कॉलेज के कार्यो को 59 कर्मचारी ही संभाल रहे हैं। हेड क्लर्क का एक पद है जो रिक्त है। लोवर डिविजन क्लर्क के नौ पदों में छह खाली है। स्टेनो टाइपिस्ट के 16 पद है जो रिक्त है। रिकॉर्ड क्लर्क के 11 पद पर एक की भी तैनाती नहीं है। स्टोर कीपर सह क्लर्क के 19 पद है जो सभी खाली है। मेडिकल सोशल वर्कर के सात पद है सातों खाली है। लैबोरेटरी अटेडेंट के 18 पद है जो खाली पड़े हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।