नरकटियागंज से होकर चलने लगीं एक्सप्रेस ट्रेनें
नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर रविवार से लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। हालांकि, कुछ पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में देरी है। यात्रियों को राहत मिली है क्योंकि कई एक्सप्रेस...

नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता।नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रविवार से शुरू हो गया है। हालांकि पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में देरी है। कुछ पैसेंजर ट्रेनें 6 मई तो कुछ 9 मई से चलेंगी। रविवार से एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से नरकटियागंज जंक्शन गुलजार दिखा। गौरतलब है कि गोरखपुर में एनआई को लेकर करीब दो सप्ताह से सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को छोड़कर अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूट से किया जा रहा था। वहीं कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं। नरकटियागंज रेलखंड से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिली है।
रविवार को अवध एक्सप्रेस समेत सत्याग्रह, चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें नरकटियागंज जंक्शन होकर चलीं। गांधीधाम से भागलपुर वाली गांधीधाम 09451 स्पेशल गाड़ी का परिचालन रविवार को किया गया। इसके साथ ही बरौनी व बांद्रा के बीच चलने वाली 19037 एवं 19038 ट्रेनों का भी परिचालन किया गया। वहीं मुजफ्फरपुर से पोरबंदर जाने वाली 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन, सत्याग्रह तथा चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।