स्कूलों में जांच के लिए शुरू हुआ नया अभियान
बेतिया में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ, शिक्षा विभाग ने स्कूलों की जांच का नया अभियान शुरू किया है। कई मामले सामने आए हैं, जैसे शिक्षकों का अनुपस्थिति और हाजिरी बनाकर दुकान जाना। अपर मुख्य सचिव...

बेतिया, बेतिया कार्यालय । नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही अपर मुख्य सचिव के जांच में तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं किसी में शिक्षकों द्वारा हाजिरी बनाकर दुकान में चले जाने का मामला सामने आ रहा है तो कभी स्कूल से शिक्षकों के गायब होने का मामला सामने आ रहा है इसे देखते हुए अब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ ने अधिकारियों को स्कूलों की जांच का नया अभियान शुरू किया गया है। आदेश के आलोक में संबंधित स्कूल का आवंटन जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जांच के दिन से ठीक पहले रात नौ बजे किया जाएगा।इसको गोपनीय रखने के साथ अगले दिन उक्त स्कूल का औचक निरीक्षण किया जाएगा। जांच करने के बाद अधिकारियों को निरीक्षण प्रतिवेदन निरीक्षण के साथ ही ई.शिक्षा कोष पोर्टल अपलोड करना अनिवार्य किया गया है, ताकि स्कूल स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जारी विहित प्रारूप वाले प्रपत्र के आधार पर उक्त स्कूल का आंकलन और मूल्यांकन किया जा सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग ने पहले से ही तय किया गया है कि किसी स्कूल के निरीक्षण के दौरान क्या क्या देखना और कौन कौन सी जानकारी लेनी है।पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आवंटित विद्यालयों के निरीक्षण की सूचना पूर्ण रूप से गोपनीय रखेंगे। निरीक्षण के दिन विद्यालय के किसी भी शिक्षक अथवा शिक्षा विभाग के किसी भी पदाधिकारी या कर्मी को बिना बताए वे विद्यालय की ओर प्रस्थान करेंगे और विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। ये सभी निरीक्षण औचक होंगे और पूर्व सूचना के आधार पर नहीं होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।