लूट की साजिश रचते छह युवकों को पुलिस ने पकड़ा
रामनगर में पुलिस ने भुनेश्वर चौक के पास एक बगीचे से आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो लूटपाट की योजना बना रहे थे। उनके पास से एक नाइन एमएम पिस्टल, कारतूस, दो बुलेट मोटरसाइकिल और छह मोबाइल फोन...

रामनगर, एक प्रतिनिधि। मिली गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में पुलिस ने गुरुवार की सुबह नगर के भुनेश्वर चौक के समीप एक बगीचे से अपराध की योजना बनाते आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया हैं। इनके पास से पुलिस ने एक नाईन एमएम का पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, दो बुलेट मोटरसाइकिल व छ: मोबाईल जब्त की हैं। इसकी जानकारी एएसपी दिव्यांजलि कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि यह सूचना मिली कि भुनेश्वर चौक के दक्षिण - पश्चिम स्थित एक बगीचे में हरवा हथियार से लैस होकर कुछ युवक रोड से गुजरने वाली यात्रियों व गाड़ियों से लूट पाट की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें एसआई राजेश कुमार, संजय कुमार गोड़, वीरेन्द्र कुमार साह, पीएसआईं राजन कुमार, राजीव साफी, एएसआई मंसूर आलम, गौतम कुमार, हवलदार अनिल कुमार पासवान समेत अन्य शामिल रहें। इस टीम ने बगीचे को घेरकर छापेमारी की। गिरफ्तार अपराधियों में जान साहेब व मो सगीर, मुरली गांव निवासी मो जाहिद व मो शाहिद, कधवलिया गांव निवासी, सिकटा देवराज गांव निवासी मो नूर आलम शामिल हैं। इसमें मो जाहिद व मो शाहिद दोनों सगे भाई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।