रामनगर नप ने पास किया 161 करोड़ रुपए का बजट
रामनगर नगर परिषद की विशेष बैठक में 2025-26 के लिए 161 करोड़ 73 लाख 15 हजार 202 रुपये का बजट पास किया गया। यह पिछले वर्ष की तुलना में 21 करोड़ 89 लाख 82 हजार 545 रुपये अधिक है। बजट में नागरिक सुविधाओं,...
रामनगर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद रामनगर की विशेष बैठक में बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 161 करोड़ 73 लाख 15 हजार 202 रुपये का बजट पास किया गया। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल करीब 21 करोड़ 89 लाख 82 हजार 545 रुपए अधिक का बजट है। पिछले वित्तीय वर्ष में 139 करोड़ 83 लाख 32 हजार 567 रुपये का बजट पास किया गया था। सभापति गीता देवी ने बजट पेश करते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025- 26 में होल्डिंग टैक्स ,मोबाइल टावर टैक्स समेत विभिन्न स्रोतों से नगर परिषद को आय होगी। उन्होंने कहा कि बजट में नागरिक सुविधाओं पर विशेष फोकस किया गया हैं। स्वच्छता, सड़कों का निर्माण एवं रखरखाव, जल निकासी व्यवस्था एवं सार्वजनिक सुरक्षा आदि पर भी विशेष जोर रहेगा। वही वृक्षारोपण एवं हरित पहल को बढ़ावा देने से संबंधित नई परियोजनाएं पर भी काम किया जाएगा। बोर्ड की इस विशेष बैठक में बजट पर चर्चा की गई। उसके बाद बोर्ड की सहमति से इस बजट को पास कर दिया गया। ईओ मुकेश कुमार बजट से जुड़ी जानकारी सदस्यों को दी। ईओ ने कहा कि बजट में आवश्यक सेवाओं हेतु आवंटन के साथ साथ बुनियादी ढांचे में निवेश, आर्थिक विकास एव नगर में शौचालय, सड़क व रोजगार सृजन, शिक्षा स्वास्थ्य व सामाजिक कल्याण के लिए आवंटन की व्यवस्था की गई हैं। बैठक में उप सभापति श्वेता कुमारी, ब्रजेश ओझा, आसिफ अली, रश्मि सिंह, विजेन्द्र कुमार चौबे, मो कलाम खान, राकेश कुमार, राकेश सिंह, नेहा कुमारी, जितेन्द्र कुमार, संध्या देवी, लव कुमार , अखिलेश साह, शहरान नेशा, सैफुन नेशा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।