Serious Accident in Madhubani Pickup Truck Collides with Trailer Injures Three अनियंत्रित पिकअप ने ट्राली में मारी ठोकर, तीन घायल, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSerious Accident in Madhubani Pickup Truck Collides with Trailer Injures Three

अनियंत्रित पिकअप ने ट्राली में मारी ठोकर, तीन घायल

मधुबनी में एक अनियंत्रित पिकअप ने बांसी चौक पर खड़ी ट्राली से टकरा जाने से एक मजदूर और पिकअप सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार शाम की है। ग्रामीणों ने 112 पर सूचना दी, जिसके बाद सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 21 April 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित पिकअप ने ट्राली में मारी ठोकर, तीन घायल

मधुबनी, एक प्रतिनिधि। धनहा थाना क्षेत्र के बांसी चौक पर मुर्गा लदा एक अनियंत्रित पिकअप ने सड़क पर खड़ी ट्राली से टक्कर मार दिया। जिससे सड़क पर नाली का काम कर रहे एक मजदूर सहित पिकअप सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर कर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबनी पहुंचाया। जहां ईलाज किया जा रहा हैं। घटना सोमवार की शाम की है। जानकारी के अनुसार बांसी धनहा मुख्य सड़क पर बांसी में सड़क किनारे नाली का निर्माण किया जा रहा हैं। सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों द्वारा ट्राली खड़ी की गई थी। तभी धनहा के तरफ से तेज गति से आ रहा एक पिकअप ने अनियंत्रित होकर ट्राली में ठोकर मार दिया। जिससे पिकअप सवार यूपी के आजमगढ़ निवासी सदाम हुसैन एवं मो यासिर गंभीर रूप से घायल हो गए। वही सड़क किनारे काम कर रहे नैनहा गांव निवासी नसरुदीन गद्दी भी पिकअप की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा 112 टीम को फोन किया गया । डॉयल 112 टीम द्वारा सभी घायलों को पीएचसी पहुंचाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।