हत्या का आरोप लगा संघर्ष मोर्चा ने किया प्रतिवाद मार्च
बेतिया में आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि ऑपरेशन खागर के तहत छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में आदिवासियों की हत्या की जा रही है। उन्होंने राष्ट्रीय प्रतिवाद दिवस पर मार्च निकाला और...

बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बेतिया में आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने भाजपा द्वारा ऑपरेशन खागर (अंतिम मिशन) के तहत छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में आदिवासियों की लगातार हत्याओं का आरोप लगा इसके खिलाफ राष्ट्रीय प्रतिवाद दिवस के तहत मार्च निकाला । उसके बाद समाहरणालय के गेट पर प्रदर्शन कर सभा किया। सभा को सम्बोधित करते हुए मोर्चा के जिला अध्यक्ष नन्दकिशोर महतो ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मार्च 2026 की समय सीमा तय की है, जिसके परिणामस्वरूप आदिवासी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सैन्य शिविर, सैन्यीकरण, गिरफ्तारी और अंधाधुंध हत्याएं हो रही हैं। आदिवासियों के जन संगठनों के शांतिपूर्ण और संवैधानिक विरोधों चाहे वे सैन्य शिविरों के खिलाफ हों या आदिवासियों की बुनियादी स्वतंत्रता के लिए उसका भी अपराधीकरण किया जा रहा है। यह स्पष्ट है कि राज्य का प्रयास आदिवासियों को विस्थापित करना और इन प्राकृतिक समृद्ध क्षेत्रों पर कॉर्पोरेट का कब्ज़ा करवाना है। संघर्ष मोर्चा के जिला सचिव शंकर उरांव ने कहा कि भाजपा प्राकृतिक समृद्ध क्षेत्रों को कॉर्पोरेट घराने का कब्ज़ा करवाने में लगीं है । इसके खिलाफ जो भी बोल रहा है उसे नक्सली बोल कर हत्या किया जा रहा है।इनके अलावा बलिराम उरांव, मदन चौधरी, रंजित उरांव, तपू महतो, शुभ नारायण महतो, छनू उरांव, मोतीराम दास, दिगा महतो, राजकुमार महतो, पलट महतो सहित भाकपा-माले नेता सुनील कुमार राव, सुरेन्द्र चौधरी, फरहान राजा ने भी सम्बोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।