Special Development Camps for Scheduled Castes and Tribes to Begin on April 14 अनुसूचित जातियों को दिलाएं लाभ : डीएम, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSpecial Development Camps for Scheduled Castes and Tribes to Begin on April 14

अनुसूचित जातियों को दिलाएं लाभ : डीएम

बेतिया में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के परिवारों के लिए विशेष विकास शिविरों का आयोजन 14 अप्रैल से शुरू होगा। यह शिविर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आयोजित किया जाएगा। डीएम दिनेश कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 10 April 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
अनुसूचित जातियों को दिलाएं लाभ : डीएम

बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में आधारभूत संरचना के विकास सहित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को नियमानुसार सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना सरकार की प्राथमिकता रही है। ये बातें डीएम दिनेश कुमार राय ने कहीं। वे बुधवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर के आयोजन के निमित आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाना है। इस शिविर में सरकार के सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता एवं उनसे जुड़े योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को दिलाया जाना लक्षित है। इसकी शुरूआत 14 अप्रैल से हो रही है। विशेष विकास शिविर के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों के व्यक्तियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन कार्ड) से आच्छादन, उज्जवला योजना से आच्छादन, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से आच्छादन, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना, ई-श्रम कार्ड, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड में निबंधन (श्रमिक कार्ड), आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, हेल्थ कैम्प, प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादन, वास भूमि, बंदोबस्ती के लाभों से आच्छादित किया जाना है। इसी तरह सामाजिक सुरक्षा योजनाएं (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन,मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आदि की जानकारी दी जाएगी।

, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना, बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना, दिव्यांग कार्ड, दिव्यांग विवाह योजना से भी लाभान्वित किया जाना है। इसके साथ ही बुनियाद केन्द्र से संबंधित योजनाएं, हर घर नल-जल योजना का आच्छादन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नाली निश्चय योजना, मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादन, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, सतत जीविकोपार्जन योजना से आच्छादन, ग्रामीण कार्य विभाग (अनुसूचित जाति एवं अनु0 जनजाति टोलों में मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना) एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोहिया स्वच्छता अभियान, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है। उन्होंने कहा कि विशेष विकास शिविर का आयोजन जिले के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में होगा। यह शिविर 14 अप्रैल से प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग शिविर आयोजन के पूर्व ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में वंचित एवं योग्य परिवारों से आवेदन प्राप्त करने एवं निष्पादन करने की कार्रवाई करेंगे।

पंचायत सचिव व विकास मित्र लगाएंगे शिविर

उन्होंने निर्देश दिया कि विशेष विकास शिविर का आयोजन पंचायत सचिव एवं विकास मित्र के द्वारा किया जायेगा जिसमें सभी संबंधित विभाग के पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित रहेंगे। जिला से नामित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सम्पूर्ण आयोजन का अनुश्रवण करेंगे। कार्यशाला में बताया गया कि निर्देशानुसार प्रत्येक कैम्प के शिविर प्रभारी प्रखंडस्तरीय पर्यवेक्षी पदाधिकारी में से नामित कर दिया गया है। आयोजन संबंधी माइक्रोप्लान प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा तैयार कर लिया गया है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह एवं अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र सहित जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने विशेष विकास शिविर के रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।