टेंपो पलटने से नेपाली की हुई मौत
रामनगर में गुरुवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में नेपाली नागरिक मंका मियां की मौत हो गई। दुर्घटना में दस लोग घायल हुए हैं, जिनमें मंका मियां के परिवार के पांच सदस्य भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए...

रामनगर। एप्र/संसू। रामनगर-नरकटियागंज मुख्य पथ पर तौलाहा गांव के समीप गुरुवार की सुबह हुई सड़क दुघर्टना में नेपाली नागरिक की मौत हो गई। हादसे में दस लोग जख्मी हो गए। नेपाली नागरिक परसा जिले के रंगपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा बैरिया निवासी मंका मियां (60) था। हादसे में मंका मियां के परिवार के पांच सदस्य भी शामिल हैं। इसमें उसकी पत्नी शहबुन नेशा (58), बेटी कलम तारा खातून (28), कुसुम तारा खातून (25) व दो बच्चे मो. साजिद (6) व समिना (4) शामिल हैं। अन्य जख्मियों में जूड़ा पकड़ी गांव के संतोष प्रसाद (55), सुनीता देवी (40), ऋषि मुन्नी प्रसाद (50), मुजरा गांव निवासी सुनयना देवी, बेतिया के पूजहा पटिजरवा गांव के बल्लू चौधरी (60) शामिल हैं।
छह लोगों को गंभीर चोटों को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच, बेतिया रेफर कर दिया गया है। रेफर होने वालों में शहबुन नेशा, सुनयना देवी, संतोष कुमार, बब्लू चौधरी समेत अन्य शामिल हैं। डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि अन्य घायलों की हालत स्थिर है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। प्राथमिकी दर्ज करने के लिए इसको बगहा ट्रैफिक थाने को भेज दिया गया है। उधर टेम्पो चालक घटना के बाद से फरार है। मंका मियां के परिजनों ने बताया कि हमलोग रामनगर शहर के जोलहा टोली में रिश्तेदार के यहां शादी में आए हुए थे। यहां से लौटने के लिए अन्य लोगों के साथ हम सभी एक टेंपो में सवार होकर नरकटियागंज जा रहे थे। इसी दौरान टेंपो पलट गया। मंका मियां टेम्पो में दब गये। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सभी को रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।