पूर्व में भी जमीन के लिए दोनों में हुई थी मारपीट
बेतिया में 10 बीघा जमीन को लेकर इंजमामुल हक और उनके पट्टिदारों के बीच दो दशकों से विवाद चल रहा था। शनिवार को इंजमामुल पर उनके विपक्षियों ने चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस...

बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मर्जदी सरेह में स्थित 10 बीघा जमीन को लेकर इंजमामुल हक व उसके पट्टिदारों के बीच दो दशको से ज्यादा समय से विवाद चल रहा था। जिसमें कई बार मारपीट की घटना भी घटी थी। शनिवार को लगभग डेढ़ बजे इंजमामुल अपने खेत पर पहुंचे तो उसी दौरान उनके विपक्षी लोगों ने चाकू व धारदार हथियार से लैश होकर हमला बोल दिया। हमलावरों ने चाकू से इंजमामुल के सीने पर वार कर दिया। वह गंभीर रुप से जख्मी होकर घटना स्थल पर गिर गया। इंजमामुल को गिरते देख हमलावर वहां से फरार हो गए। परिजन इंजमामुल को लेकर नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल चले गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। वहां पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। उसके बाद उन्होंने गांव में पहुंचकर लोगों से जानकारी ली। इस दौरान उन्हें मालूम चला कि घटना को अंजमामुल के पट्टिदारों ने ही अंजाम दिया है। पुलिस हमला करने वालों के घर पर पहुंची तो वे लोग गिरफ्तारी के डर से फरार थे। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।