Youths were crushed in a liquor cane by car कार से युवकों को कुचलने वाले थे शराब केनशे में, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsYouths were crushed in a liquor cane by car

कार से युवकों को कुचलने वाले थे शराब केनशे में

बेतिया | हिन्दुस्तान संवाददाता नगर के छावनी के समीप बेतिया-लौरिया पथ में कार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 19 March 2021 03:53 AM
share Share
Follow Us on
कार से युवकों को कुचलने वाले थे शराब केनशे में

बेतिया | हिन्दुस्तान संवाददाता

नगर के छावनी के समीप बेतिया-लौरिया पथ में कार से कुचल दो लोगों की मौत के बाद भागते वक्त पकड़े गए चालक व एक अन्य शराब के नशे में थे। मेडिकल जांच में दोनों के शराब पीने की पुष्टी हुई है।

कालीबाग ओपी प्रभारी रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि इस मामले में शिकारपुर के मधुबनी डुमरिया निवासी गुड्डू यादव की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी है। जिसमें कार चालक शांति नगर के पवन कुमार गिरि तथा तुरहापट्टी के रहने वाले राजन तिवारी को नामजद किया गया है। मेडिकल जांच में दोनों के शराब पीने की पुष्टी हुई है।दोनों को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम जिलाधिकारी के आदेश पर देर रात में जीएमसीएच में कराया गया । ुइसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। एफआईआर में गुड्डू यादव ने बताया है कि उनके भाई राकेश कुमार अपने संबंधी अवध यादव (शेरवा भुसकी मटियरिया थाना) के साथ न्यायालय में केस से संबंधित कार्य के लिए बाइक से बेतिया गए थे। काम करके वे लोग छावनी के रास्ते घर लौट रहे थे। विपरित दिशा से आ रही कार ने दोनों को ठोकर मार दिया। उनके भाई व अवध यादव दोनों की मौत मौके परहुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।