डीलर पर मृत उपभोक्ता का राशन उठाव का आरोप, एमओ को दिया आवेदन
फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि।फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के राता पंचायत अंतर्गत बदलाचक गांव के वार्ड संख्या-16 के जन वितरण प्रणाली दु

फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के राता पंचायत अंतर्गत बदलाचक गांव के वार्ड संख्या-16 के जन वितरण प्रणाली दुकानदार कृष्णा मुर्मू पर मृत व्यक्तियों के नाम पर खाद्यान्न उठाव का आरोप लगाते हुए ग्रामीण ने एमओ को आवेदन देकर इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है। बदलाचक गांव के युवक अटल बिहारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर डीलर कृष्णा मुर्मू द्वारा उपभोक्ताओं के ई-केवाईसी करने के नाम पर मृतक के परिजनों का अंगूठा लेकर किसी का साल भर से, तो किसी के चार महीने से लगातार राशन उठाव करने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि डीलर कहता है कि ई-केवाईसी नहीं हुआ है। लाभुक का नाम कट गया है। जबकि मृत प्रमोद यादव, सौदागर यादव, श्यामवती देवी, मनकी देवी, मेदनी देवी, सुंदर यादव, आनंदी यादव, काजल कुमारी के नाम पर डीलर द्वारा महिनों से खाद्यान्न का उठाव किया जा रहा है। जो बीते मार्च महीने तक सरकार के पीडीएस साइट पर मृतक के नाम पर लगातार खाद्यान्न का उठाव जारी दिखाया जा रहा है। एमओ नवीन कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। यह एक गंभीर मामला है। जांच में सही पाये जाने पर दोषी पर कार्रवाई तय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।