Bounsi Police Arrest Three Robbers In Finance Worker Theft Case फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में तीन बदमाशों को 2 देशी हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBounsi Police Arrest Three Robbers In Finance Worker Theft Case

फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में तीन बदमाशों को 2 देशी हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटे गये बाईक, टैब सहित सभी सामान हुए वरामद गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटे गये बाईक, टैब सहित सभी सामान हुए वरामद बौंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 12 April 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में तीन बदमाशों को 2 देशी हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

बौंसी, निज संवाददाता। बौंसी पुलिस ने निजी फाइनेंसकर्मी से लूट मामले का उद्भेदन करते हुए इस घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही गिरफ्तार लोगों के पास से हथियार एवं लूट की सामग्री भी वरामद करने में सफल रही है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि 30 मार्च को भारत फाइनेंस कंपनी में कार्य करने वाले बौंसी थााना के हरला निवासी राजा तिवारी पिता अरविंद तिवारी रात दस बजे अपने घर जा रहे थे इसी बीच दो बाईक सवार चार युवकों ने हथियार का भय दिखाकर उसके बाईक एवं बैग छिन लिया बैग में टैब, मोबाईल बायोमेट्रिक मषीन आदि थे। इसके बाद युवक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष के अलावे तकनिकी सेल के इंस्पेक्टर राजेश कुमार बंधुआ कुराबा थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, अनि ब्रजेश कुमार सिंह, अनि विनय कांत, अनि रौशन रजक, सअनि शंभु सिंह एवं टेक्निकल टीम के जवानों लगाया गया। इसके बाद गठित टीम ने इस कांड में शामिल सुबोध यादव पिता हीरा यादव घर अंगारु, अमित कुमार पिता मनोज यादव घर गंगटा थाना बौंसी एवं बंधुआ कुराबा थानाक्षेत्र के फतेहपुर से अफजल अंसारी पिता बनारसी अंसारी को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो देशी कट्टा लूटे गये बाईक, टैब सहित अन्य सामानों को वरामद कर लिया है। सभी गिरफ्तार आरोपी 23 से 28 वर्ष के हैं और उनके पास से लूट में प्रयुक्त महंगे बाईक को वरामद किया गया है। इस मामले में सभी को न्यायालय भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।