दो पुलों का होगा निर्माण : विधायक भूदेव चौधरी
रजौन(बांका)। निज संवाददातारजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन प्रखंड के खैरा मोड़ से बामदेव होते हुए नवादा बाजार तक जाने वाली सड़क में दो पुलों का

रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन प्रखंड के खैरा मोड़ से बामदेव होते हुए नवादा बाजार तक जाने वाली सड़क में दो पुलों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा।ग्रामीण कार्य विभाग इस सड़क मार्ग के दोनों पुलों का निर्माण करेगी। इस बात की जानकारी देते हुए विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि खैरा नबादा रोड में कतरिया नदी पर 3 करोड़ 68 लाख और राजडाढ नदी पर 3 करोड़ 61 लाख की राशि से नये पुल का निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है अब टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी। विधायक ने बताया दोनों ही पुल जर्जर स्थिति में है और कभी भी गिरने की संभावना बनी रहती है। युवा राजद प्रदेश सचिव नयन सिंह नटवर ने बताया कि खैरा मोड़ से नवादा की सड़क काफी जर्जर स्थिति में है। सड़क के निर्माण के लिए विधायक भूदेव चौधरी ने विधानसभा के शून्यकाल और तारांकित प्रश्न में दो बार सवाल उठाया था। इसके बाद सड़क की स्वीकृति हुई। विधायक श्री चौधरी ने ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से भी मुलाकात किया था अपर मुख्य सचिव ने विधायक को आश्वत किया था कि जल्द पुल स्वीकृत हो जाएगा। विधायक ने बताया कि क्षेत्र में सड़क एवं पुल-पुलियों का जाल बिछाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।