Cricket Tournament Inaugurated in Fullidumra KCC Organizes Exciting Match बांका : केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शानदार आगाज, उद्घाटन मैच बांका टीम ने जीता, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsCricket Tournament Inaugurated in Fullidumra KCC Organizes Exciting Match

बांका : केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शानदार आगाज, उद्घाटन मैच बांका टीम ने जीता

फुल्लीडुमर में शुक्रवार को खेसर हाई स्कूल फील्ड पर केसीसी द्वारा एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। समारोह में मुखिया चंदन कुमार और अन्य प्रमुखों ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच बांका और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 22 March 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
बांका : केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शानदार आगाज, उद्घाटन मैच बांका टीम ने जीता

फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को खेसर हाई स्कूल फील्ड पर केसीसी के तत्वाधान में समारोह पूर्वक एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन फुल्लीडुमर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कैथा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार ने आवासीय मार्शल अकादमी खेसर के प्रिंसिपल आचार्य रघुनंदन शास्त्री, हिमालयन अकाडमी खेसर के प्रिंसिपल उमेश कुमार के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच बांका एवं भीतिया टीम के बीच खेला गया। 12-12 ओवर के मैच शुरू होने के पूर्व मार्शल अकादमी की छात्राओं ने अतिथियों के अभिनंदन में स्वागत गीत गए। मौके पर प्रिंसिपल आचार्य रघुनंदन शास्त्री, प्रिंसिपल उमेश कुमार एवं अतिथि चंदन कुमार ने संबोधित करते हुए पढ़ाई के साथ खेल का अन्योन्याश्रय संबंध की विस्तार पूर्वक चर्चा की। अतिथियों के संबोधन के बाद ग्राउंड पर उपस्थित दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय गान गए। दोनों टीम के बीच टॉस चंदन कुमार ने किया। जबकि मुख्य अतिथियों ने बारी-बारी से बैटिंग-बॉलिंग कर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया। टॉस जीतकर भीतिया की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट होकर विपक्षी टीम के समक्ष जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे विपक्षी बांका की टीम ने तीन विकेट होकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के रितेश कुमार को घोषित किया गया। अंपायरिंग विवेक भारती आभाष कुशवाहा ने की। स्कोरिंग सार्थक ने तथा कॉमेंट्री अभिषेक कुमार एवं चंचल किशन ने की। उद्घाटन मैच को सफल बनाने में कमेटी के विक्रम कुमार, रमन सिंह, प्रणव कुमार, चीकू, रितिक, रोशन ने सक्रिय सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।