10 नवनियुक्त उर्दू सहायक अनुवादकों को मिला नियुक्ति पत्र
बांका जिले में शनिवार को नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में 10 अनुवादकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसमें...

बांका। एक संवाददाता शनिवार को जिला उर्दू भाषा कोषांग, बाँका के तत्वावधान में नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के अध्यक्षता में किया गया। बाँका जिला के लिए चयनित कूल-10 नवनियुक्त उर्दू सहायक अनुवादकों को जिला पदाधिकारी के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। नवनियूक्त उर्दू सहायक अनुवादक जिन्हें आज नियुक्ति पत्र दिया गया इस प्रकार हैं- अब्दुल हफीज पिता आजाद सलाफी पदस्थापन कार्यालय-समाहरणालय गाँका, अब्दुर रहीम पिता महमूदुल हसन, पदस्थापन कार्यालय प्रखण्ड कार्यालय रजौन, फरहत रहमान पिता ख़ातेमुर रहमान, पदास्थापन कार्यालय-अनुमंडल कार्यालय, बांका, आफ़िया नाज पिता सज्जाद अंसारी, परस्थापन कार्यालय अंचल कार्यालय, बाराहाट, साहिबा शबनम पिता मसूद अंसारी पदस्थापन कार्यालय, अंचल कार्यालय अमरपुर, सदाकत हुसैन पिता अहमद हुसैन, पदस्थापन कार्यालय-प्रखंड कार्यालय- धोरैया , शबाना खातून पिता सरफुद्दीन अंसारी , परस्थापन कार्यलय- प्रखड कार्यालय बौंसी, बी तैय्यबा पिता अतिकूर रहमान, पदस्थापन कार्यालय -प्रखंड कार्यालय बांका, बेबी शरमीन पिता मोहम्मद ईसा, पदस्थापन कार्यालय -अंचल कार्यालय बाँका सदर, और साहिबा नाज पिता मोहम्मद एहतेशाम, पदास्थान कार्यालय प्रखंड कार्यालय चांदन हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।