E-Rickshaw Accident Injures Three Including Woman in Dhoraiya बाइक-टोटो में भिड़ंत, तीन घायल, 1 रेफर, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsE-Rickshaw Accident Injures Three Including Woman in Dhoraiya

बाइक-टोटो में भिड़ंत, तीन घायल, 1 रेफर

धोरैया में एक ई-रिक्शा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायलों में सईमा खातून, सफीउल्लाह अंसारी और मासुम अफरीना शामिल हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 19 Feb 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
बाइक-टोटो में भिड़ंत, तीन घायल, 1 रेफर

धोरैया। मंगलवार को धोरैया नवादा धोरैया मुख्य मार्ग पर सठियारी हाट के पास एक ई रिक्शा ने बाइक सवार को धक्का मार दिया। जिससे बाइक पर सवार एक महिला समेत तीन जख्मी हो गए। ज़ख्मियों में झारखंड के पथरगामा थाना क्षेत्र के खसिया गांव की सईमा खातून, सफीउल्लाह अंसारी तथा मासुम अफरीना खातून शामिल है। आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तीनों जख़्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया लाया गया। जहां चिकित्सक मोनिका ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया इसके उपरांत अफरीना की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। जख्मी सईमा खातून ने बताया कि वह अपने बेटी के बिशनपुर स्थित आवास से अपने बेटे सफीउल्लाह के संग बाइक पर सवार होकर अपने गांव खसिया जा रही थी,इसी दौरान सठियारी है के पास विपरीत दिशा से आ रहे ई रिक्शा ने संतुलन खोते हुए उसके बाइक में जोरदार धक्का मार कर सड़क किनारे पलट गया। जिससे वह सभी ई-रिक्शा के नीचे दब गए। चिकित्सक के मुताबिक अफरीना का पैर टूट गया है तथा सर में गंभीर चोटें लगी है। उधर घटनास्थल पर ग्रामीणों ने ई-रिक्शा को पकड़ लिया है वही ई रिक्शा के चालक को भी आंशिक चोट लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।