बांका में एक अप्रैल से होगा गेहूं की खरीदारी
बांका को खरीद का नहीं मिला है लक्ष्य बांका को खरीद का नहीं मिला है लक्ष्य - 70 हजार हेक्टेयर में हुआ है गेहूं का पैदावार - विभाग द्वारा समितियों का

बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में किसानों से गेहूं की सरकारी खरीद की तैयारियां शुरू कर दी गई है। विभाग ने खरीदारी को लेकर पंचायत स्तर पर पैक्स, प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल के क्रय केन्द्रों पर भंडारण करने को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया है। साथ ही वजन मापक व नमी मापक यंत्र भी रखने का निर्देश दिया गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अबतक लक्ष्य निर्धारित नहीं हुआ है। बावजूद इसके किसानों को गेहूं बिक्री में परेशानी न हो, इसके लिए तैयारी तेज कर दी गई है। इधर, डीएओ दीपक कुमार ने बताया कि जिले में करीब 70 हजार हेक्टेयर जमीन पर किसानों द्वारा गेहूं का फसल लगाया गया है। हालांकि, अबतक कटनी शुरू नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही कटनी शुरू कर दिया जाएगा। जिला सहकारिता विभाग ने गेहूं खरीद के लिए 102 समिति का चयन कर लिया है। जिसे कैश-क्रेडिट ऋण उपलब्ध करा दिया गया है। कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया गया है कि सभी निर्धारित क्रय केन्द्रों पर बैनर पोस्टर लगे रहेंगे, ताकि किसानों को गेहूं की खरीद से संबंधित सभी जानकारी मिल सके। विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है। इस वर्ष एक क्विंटल गेहूं का न्यूनतम मूल्य 2425 रुपए निर्धारित किया है। किसान गेहूं बिक्री के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है। अबतक 416 किसानों ने आवेदन किया है। डीएसओ संतोष कुमार ने कहा कि एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर लिया गया है। किसानों के गेहूं खरीद के लिए समिति का चयन कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।