रामनवमी पर शोभायात्रा निकाले जाने का निर्णय रामनवमी पर शोभायात्रा निकाले जाने का निर्णय
बौंसी। निज संवाददाता बौंसी। निज संवाददाता मंदार क्षेत्र में धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां आरंभ कर

बौंसी, निज संवाददाता। मंदार क्षेत्र में धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां आरंभ कर दी गई है। मंदार क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। थाना मोड़ समीप काली स्थान के पास से शोभा यात्रा निकाली जायेगी। जिसको लेकर थाना रोड में व्यवसायिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव सिंह की अध्यक्षता में शोभा यात्रा निकालने को लेकर बैठक हुई। अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर घोड़ा, बैंड बाजा एवं डीजे के साथ भव्य शोभायात्रा थाना मोड़ समीप काली मंदिर के पास से निकालकर पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण कराया जायेगा। आयोजन से जुड़े लोगों के द्वारा पूरे बाजार क्षेत्र में भगवा झंडा लगाने का कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये किशोर मंडल को कोषाध्यक्ष का पदवार सौंपा गया है। बैठक में मुख्य रूप से शिवकुमार साह, ब्रजकिशोर सिंह, राकेश ओझा, श्रवण यादव, नवनीत साह, श्रीकांत यादव, धीरज सिंह, निप्पू झा, अभिषेक कुमार, विनीत पंजियारा, संजय यादव, अभिषेक भगत, विनोद पोद्दार, अजय साह, गोलू सिंह, प्रदीप घोष, मृणाल आनंद, गोलू, सन्नी सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।