विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 60 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण
बौंसी। निज संवाददाता बौंसी। निज संवाददाता विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एमके पब्लिक स्कूल में सोमवार को 60 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण

बौंसी, निज संवाददाता। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एमके पब्लिक स्कूल में सोमवार को 60 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। रेफरल अस्पताल के डॉ ऋषिकेश सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे । उनके द्वारा परीक्षण के दौरान बच्चों को बेहतर तरीके से ब्रश करने, शौच करके आने के बाद साबुन से हाथ धोने के साथ-साथ साबुन और शैंपू से बेहतर तरीके से स्नान करने की सीख दी गई।इसके पूर्व बच्चों के आंख से संबंधित बीमारियों की जांच की गई। उच्च क्वालिटी का दवाईयां मुक्त में बच्चों को दिया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर राजीव कुमार सिंह एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य निजात खान के द्वारा अंग वस्त्र देकर किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका नेहा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, रजनी कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।