62वें सद्ज्ञान यज्ञ एवं जिला महाधिवेशन का मंत्री ने किया उद्घाटन
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के मादाचक सिमरपुर गांव में आयोजित बांका जिला महाधिवेशन

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के मादाचक सिमरपुर गांव में आयोजित बांका जिला महाधिवेशन एवं 62वें सद्ज्ञान यज्ञ का उद्घाटन मंगलवार को अमरपुर के विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने फीता काट कर किया। इस मौके पर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार, प्रशांत कापरी, शिव प्रसाद मंडल, अश्विनी गुप्ता, अरविंद यादव, सुदीन कापरी, नीलू चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। सद्ज्ञान यज्ञ में बांका, भागलपुर, कहलगांव, खगड़िया आदि के विद्वान संत भाग ले रहे हैं। मंत्री ने उपस्थित लोगों को अपने संबोधन में कहा कि सद्ज्ञान यज्ञ से लोगों की अंतरात्मा शुद्ध होती है तथा समाज का कल्याण होता है। उन्होंने मादाचक एवं सिमरपुर गांव के लोगों को ऐसे आयोजन करने पर बधाई दी तथा कहा कि इस तरह का आयोजन हर जगह होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम लोगों को ऋषि बाल्मीकि से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने धर्म के मार्ग का चयन कर एक महाग्रंथ की रचना कर दी। मंत्री जयंत राज ने कहा कि वह अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासरत हैं। क्षेत्र में विकास दिखने लगा है तथा जल्द ही यह क्षेत्र विकास के मामले में अग्रणी होगा। इस मौके पर उपेन्द्र यादव, नवीन वैद्य समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।