Pahalgam Terror Attack Shakes India Tourists Fearful but Hopeful जून का आरक्षित हुआ है 15 टिकट, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsPahalgam Terror Attack Shakes India Tourists Fearful but Hopeful

जून का आरक्षित हुआ है 15 टिकट

जून का आरक्षित हुआ है 15 टिकट पहलगाम घटना ने पूरे देश को झकझोंर कर रख दिया है। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से एक ओर जहां पर्यटकों में दहशत ह

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 24 April 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
जून का आरक्षित हुआ है 15 टिकट

बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पहलगाम घटना ने पूरे देश को झकझोंर कर रख दिया है। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से एक ओर जहां पर्यटकों में दहशत है। वहीं दूसरी ओर आमलोगों में घटना की निंदा के साथ-साथ आक्रोश भी। हर किसी को आतंकियों पर की जाने वाली कार्रवाई का इंतजार है। इधर, बांका से पर्यटकों का आकड़ा देखा जाय तो हरेक माह 10 से 15 टिकट जम्मू-काश्मीर की ओर के लिए आरक्षित होते है। टिकट काउंटर से मिली जानकारी के अनुसार, जून माह के लिए 15 यात्रियों ने टिकट आरक्षित किया, लेकिन वे सभी वैष्णो देवी जाने वाले यात्री है। हालांकि, इस घटना से आमजन डरे हुए है। लेकिन टिकट कैंसिल कराने को लेकर नहीं पहुंचे है। इधर, पर्यटक के तौर पर जाने वाले संतोष सिंह, मोहन झा, कमलाकांत प्रसाद, विवेक सिंह समेत अन्य ने बताया कि इस घटना ने उन्हें डरा दिया है। इस भीषण गर्मी में हर किसी की निगाहें काश्मीर के वादियों को निहारने के लिए बेताब होता है, लेकिन आतंकी हमले से परेशानी हो गई है। बावजूद इसके उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही माहौल को नियंत्रित कर लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।