शराब के साथ तस्कर को किया गया गिरफ्तार
बांका। एक संवाददाता उत्पाद टीम ने अमरपुर थाना अंतर्गत भरको शनि मंदिर के समीप

बांका। एक संवाददाता उत्पाद टीम ने अमरपुर थाना अंतर्गत भरको शनि मंदिर के समीप सहायक अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार पासवान के नेतृत्व में वाहन( मोटरसाइकिल) सवार कुल दो अभियुक्त अनुज कुमार शिवलोचन एवं अभिषेक कुमार को कुल- 60.000 लीटर अवैध चूलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं वाहन को जप्त किया गया। कटोरिया थाना अंतर्गत कोडासी गांव में सहायक अवर निरीक्षक कुमार गौरव के नेतृत में छट्ठू मोदी को कुल -05.000 लीo अवैध चूलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया कटोरिया थाना अंतर्गत भोरसार गांव सड़क के पास सहायक अवर निरीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में एक अभियुक्त भोला तुरी को दोबारा शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब सेवन के आरोप में कुल - 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया गया जहां से वे जुर्माना देकर मुक्त हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।