रजौन के चैनपुर गांव में शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा, निकली भव्य कलश शोभायात्रा।
रजौन(बांका)। निज संवाददातारजौन(बांका)। निज संवाददाता भीषण गर्मी के बावजूद यह आध्यात्मिक कार्यक्रमों का दौर लगातार जारी है। मंगलवार से रजौन प्र

रजौन(बांका)। निज संवाददाता भीषण गर्मी के बावजूद यह आध्यात्मिक कार्यक्रमों का दौर लगातार जारी है। मंगलवार से रजौन प्रखंड के चैनपुर गांव में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू हो गया है। कथा के पूर्व गाजे-बाजे व आकर्षक झांकियों के बीच 651 कलशों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह कलश शोभायात्रा चैनपुर गांव स्थित शिव मंदिर तिवारी बाबा स्थान से प्रारंभ होकर धोरैया प्रखंड के पारो हाट स्थित भूमफोड़ नाथ महादेवा स्थान पहुंची, जहाँ कलश में जल भरने के बाद यह शोभायात्रा वापस कथास्थल पहुंची। इस कलश शोभायात्रा के दौरान कथावाचिका वृंदावन धाम की कृपापात्री श्रेयांशी पांडेय भी मौजूद थी। इस यात्रा में मुख्य आचार्य अनंत पांडेय व उनकी धर्मपत्नी पुनिता देवी के अलावे सैंकड़ों की संख्या में भगवा व केसरिया परिधानों में सजी धजी महिलाएं, कुंवारी कन्याएं अपने-अपने माथे पर कलश लेकर राधे-राधे की जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रही थी। इस कलश यात्रा में चैनपुर, किशनपुर, महादेवपुर, पड़घड़ी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालुगण भक्ति गीत भजनों की धुनों पर नाचते-थिरकते, भगवा पताका लहराते हुए साथ-साथ चल रहे थे। इस दौरान विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियों के साथ-साथ डीजे एवं घोड़े इस कलश शोभायात्रा की भव्यता को और भी विहंगम बना रहे थे। कलश शोभायात्रा में शामिल प्यासे श्रद्धालुओं को जगह-जगह शीतल जल भी पिलाया गया। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम की सफलता को लेकर आयोजन समिति के सभी सदस्यों व युवाओं के अलावे समस्त चैनपुर ग्रामवासी तन-मन से लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।