ABVP Demands Educational Reforms in Munger Bihar for Girls School Enrollment छात्र हित में हमेशा तत्पर रहती है विद्यार्थी परिषद: कन्हैया , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsABVP Demands Educational Reforms in Munger Bihar for Girls School Enrollment

छात्र हित में हमेशा तत्पर रहती है विद्यार्थी परिषद: कन्हैया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल ने शैक्षणिक व्यवस्थाओं में सुधार हेतु ज्ञापन सौंपा। पीएम श्री योजना के तहत दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्लस टू विद्यालय का चयन हुआ है। परिषद ने बालिकाओं की शिक्षा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 21 April 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
छात्र हित में हमेशा तत्पर रहती है विद्यार्थी परिषद: कन्हैया

मंझौल, एक संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के द्वारा नगर मंत्री मुकेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा बेगूसराय को शैक्षणिक व्यवस्थाओं के सुधार हेतु ज्ञापन सौंपा गया। छात्र नेता कन्हैया कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि छात्र हित में विद्यार्थी परिषद हमेशा तत्पर रहती है। दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्लस टू विद्यालय मंझौल का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस कदम का स्वागत करते हुए जानकारी साझा की है कि इस विद्यालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना था। इस विद्यालय की स्थापना बालिका शिक्षा के उद्देश्य से किया गया था। इस विद्यालय में बालकों के नामांकन से व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है। इसके लिए विद्यार्थी परिषद शिक्षा अधिकारी से अविलंब विचार करने की मांग करती है। जिला सहसंयोजक रवि कुमार एवं प्रांत छात्रा प्रमुख श्वेतनिशा शांडिल्य ने कहा कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार सरकार के पत्रांक 11, दिनांक 16/4/25 के आलोक में केवल बालिकाओं के नामांकन का आदेश प्राप्त हुआ है। एबीवीपी इस आदेश का स्वागत करती है। बेगूसराय के शिक्षा विभाग के अधिकारी से निवेदन है कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार सरकार के आदेश का अतिशीघ्र अपने स्तर से क्रियान्वन करने का आदेश निर्गत करें। अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो विद्यार्थी परिषद से जुड़े कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। मौके पर श्यामजी, रिशुराज, नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, जिला प्रमुख रविराज सिंह, जिला मीडिया प्रमुख दिव्यांशु, प्रियदर्शिनी झा, शिवानी सिंह, पूजा, शालिनी राज, सगुन भारती, पल्लवी कुमारी, अंजलि कुमारी, पूजा कुमारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।