Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBegusarai Players Shine in BCA Under-23 One Day Trophy Top Batters and Wicket-Taker
बीसीए अंडर 23 वनडे ट्रॉफी में बेगूसराय के तीन बल्लेबाज टॉप 15 में शामिल
बीसीए अंडर-23 वन डे ट्रॉफी में बेगूसराय के तीन बल्लेबाजों जयंत गौतम, गुलशन कुमार और पृथ्वीराज ने टॉप 15 में जगह बनाई। सुधांशु कुमार ने 17 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। बेगूसराय और...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 12 April 2025 08:47 PM

बीहट,निज संवाददाता। बीसीए मेंस अंडर-23 वन डे ट्रॉफी में टॉप 15 में बेगूसराय के तीन बल्लेबाज रहे। जयंत गौतम 6 पारी में 370,गुलशन कुमार सात पारी में 323 और पृथ्वीराज चार पारी में 280 बनाकर टॉप 15 में शामिल हुए।वही बीसीए अंडर 23 वनडे ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बेगूसराय के सुधांशु कुमार है जिन्होंने कुल 17 विकेट प्राप्त करके सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। यह जानकारी बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने दी।बता दें बीसीए अंडर 23 वन डे ट्रॉफी में बेगूसराय व पटना संयुक्त रूप से बिहार चैंपियन रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।