15 अप्रैल तक प्रधान शिक्षक अभ्यर्थी जिले का देंगे विकल्प
बेगूसराय में बीपीएससी के तहत प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के पदस्थापन के लिए सफल अभ्यर्थियों से तीन जिलों का विकल्प मांगा गया है। 3 अप्रैल को विकल्प प्राप्त करने के बाद, 32,688 अभ्यर्थियों...

बेगूसराय बीपीएससी से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षको के पदस्थापन के लिए सफल अभ्यर्थियों रिक्ति के आलोक में तीन तीन जिलों का विकल्प मांगा गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि तीन अप्रैल को सफल अभ्यर्थियों से प्राप्त विकल्प व जिलावार उपलब्ध रिक्तियों के आलोक में सॉफ्टवेयर के माध्यम से सूबे के 32 हजार 688 अभ्यर्थियों को विकल्प के अनुरूप जिला आवंटन किया गया। इस क्रम में 2645 अभ्यर्थियों को उनके द्वार चयनित जिलों में रिक्ति नहीं रहने के कारण जिला आवंटन नहीं किया गया। वहीं पूर्व में किसी कारणवश कई अभ्यर्थियों ने जिला का विकल्प नहीं दिया था। ऐसे में प्रधान शिक्षक के शेष अभ्यर्थी ई शिक्षा कोष पोर्टल पर 15 अप्रैल तक जिलावार रिक्ति के आलोक में तीन तीन जिला का विकल्प देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।