आईसीडीएस की डीपीओ निलंबित
बेगूसराय में आईसीडीएस की डीपीओ सुगंधा शर्मा को समाज कल्याण विभाग के विशेष कार्य अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। उन पर आंगनबाड़ी सेविकाओं की हड़ताल को जारी रखने का दबाव बनाने का आरोप है। निलंबन के दौरान...

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। आईसीडीएस की डीपीओ सुगंधा शर्मा को समाज कल्याण विभाग के विशेष कार्य अधिकारी ने तत्काल प्रभार से निलंबित करने का आदेश दिया है। बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग कार्यालय से 17 मार्च को निर्गत पत्र में निलंबित डीपीओ का मुख्यालय आयुक्त कार्यालय पूर्णिया बनाया गया है। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निर्गत पत्र में विशेष कार्य अधिकारी ने कहा है कि डीपीओ सुगंधा शर्मा के विरूद्ध पेन ड्राइव में आंगनबाड़ी सेविकाओं की चल रही हड़ताल को जारी रखने व इसे वापस नहीं लेने का दबाव बनाने संबंधी बातचीत करने आदि का आरोप लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।