बखरी में चंद्रशेखर आज़ाद का भव्य स्वागत
बखरी में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आज़ाद ने सामाजिक न्याय, शिक्षा और...

बखरी। भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नगीना के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद का यहां भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर विधायक सूर्यकांत पासवान, सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, राजद के शिवनारायण राम, भिखारी दास, सुबोध राम, रवि राज, श्रवण पासवान, विजय मुखिया, मणिशंकर पासवान, अजय कुमार, संजीत कुमार, विजय पासवान, नीतीश पासवान, शिवराम पासवान, रवि पासवान आदि ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सामाजिक न्याय, शिक्षा, समानता और युवाओं को संगठित कर संविधान की रक्षा करने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का सपना तभी साकार होगा जब समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को उसका अधिकार मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।