सुख का परित्याग कर समाज को सुधारने में सारी शक्ति लगाई: सर्वेश्वर
सिमरिया धाम में डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच बरौनी में हंसराज जयंती समारोह का आयोजन हुआ। शिशु विहार शाखा प्रभारी प्रीति मिश्रा के नेतृत्व में बच्चों ने हवन, नुक्कड़ नाटक, भाषण और भजन प्रस्तुत किए।...

सिमरिया धाम। डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच बरौनी में हंसराज जयंती समारोह में विद्यालय की शिशु विहार शाखा प्रभारी प्रीति मिश्रा के नेतृत्व में बच्चों ने भाग लिया। शिक्षक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, भाषण, गीत संगीत, भजन आदि प्रस्तुत किया। प्राचार्य सर्वेश्वर भुजवल ने कहा कि महात्मा हंसराज अपने जीवन में चाहते तो एक अच्छी नौकरी करते। अपने जीवन यापन बहुत अच्छे तरह से करते। लेकिन, उन्होंने सुख का परित्याग कर समाज को सुधारने में सारी शक्ति लगाई। मौके पर एडमिन ब्लॉक प्रभारी शिवानी कुमारी, विद्यालय के धर्म शिक्षक नरेन्द्र कुमार समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।