अतिक्रमण के कारण सिकुड़ गईं ग्रामीण सड़कें
खोदावन्दपुर में अतिक्रमण के कारण मुख्य और ग्रामीण सड़कें सिकुड़ गई हैं। प्रशासन की निष्क्रियता के चलते अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ रहा है, जिससे राहगीरों को कठिनाई हो रही है। स्थानीय लोग प्रशासन से...

खोदावन्दपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण मुख्य सड़क सहित ग्रामीण सड़कें सिकुड़ गई हैं। रोज-रोज हो रहे अतिक्रमण को रोकने के प्रति प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमणकारियों की सूचना देने के बावजूद प्रशासन का रवैया सख्त नहीं रहने के कारण अतिक्रमण करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरने वाली एसएच-55 सहित दौलतपुर मोकर्री चौक से नुरूल्लाहपुर होते हुए मोहनपुर जाने वाली सड़क, बाड़ा से बेगमपुर जाने वाली सड़क, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, मेघौल, खोदावंदपुर, मलमल्ला, बिदुलिया सहित लगभग सभी गावों की ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कें तथा पंचायत अंतर्गत निर्मित सभी मुहल्ले की सड़कें अतिक्रमण का शिकार होकर सिकुड़ गई हैं।
इस कारण राहगीरों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। सभी सड़कें कमोबेश एक दशक से अतिक्रमण की चपेट में आ गई हैं। अतिक्रमण के कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों ने ग्रामीण सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराकर यातायात को सहज बनाने की मांग प्रशासन से की। लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता के कारण ग्रामीणों की आवाज दब जाती हैं। इससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल ऊंचा हो जाता है। लोग एक दूसरे की देखा-देखी अतिक्रमण को बढ़ावा देने में संलिप्त हो जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।