पनहास में सामुदायिक भवन का लोकार्पण
बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग के तहत वार्ड संख्या 26 में पनहास ठाकुरबाड़ी राम जानकी मंदिर के पास सामुदायिक भवन का लोकार्पण विधायक कुंदन कुमार ने किया। इस परियोजना पर 14 लाख 95 हजार 500 रुपए...

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत वार्ड संख्या 26 में पनहास ठाकुरबाड़ी राम जानकी मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण विधायक कुंदन कुमार ने किया। इस योजना पर₹14 लाख 95 हजार 500 रुपए खर्च किये गये हैं। विधायक ने कहा कि यह सामुदायिक भवन क्षेत्र के आमजनों के उम्मीदों का केंद्र है। सामुदायिक भवन निर्माण होने से आम जनों को सामाजिक आयोजनों के लिए सुविधाजनक स्थान की वर्षों की जरूरत पूर्ण हुई। उनका लक्ष्य विकास की गति को तेज करना है। मंडल अध्यक्ष लालबहादुर महतो ने कहा कि यह विकास कार्य विधायक की जनता के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है। मौके मिथिलेश कुमार, गोपाल सिंह, केदार सिंह, रामाश्रय सिंह, अनिल रमन, उज्ज्वल, अविनाश, पीयूष, विकास, सूरज आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।