Kanu Seva Dal will celebrate the birthday of Shaheed Vanshi uncle शहीद वंशी चाचा का जन्मदिवस मनाएगा कानू सेवा दल, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsKanu Seva Dal will celebrate the birthday of Shaheed Vanshi uncle

शहीद वंशी चाचा का जन्मदिवस मनाएगा कानू सेवा दल

तेघड़ा। निज प्रतिनिधि कानू सेवा दल के योगाचार्य डॉ गुड़ाकेश कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढनी विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 26 Oct 2021 07:31 PM
share Share
Follow Us on
शहीद वंशी चाचा का जन्मदिवस मनाएगा कानू सेवा दल

तेघड़ा। निज प्रतिनिधि

प्रखंड के धनकौल पंचायत में कानू सेवा दल की बैठक हुई। अध्यक्षता वाल्मीकि साह व संचालन डॉ हरिवंश साह ने किया। बैठक में अमर शहीद ' वंशी चाचा ' का 20 नवम्बर, को बेगूसराय में प्रांतीय शहीद समारोह का आयोजन किया जायेगा। इसमें सूबे के सैकड़ों प्रतिनिधिगण शामिल होंगे। कानू सेवा दल के योगाचार्य डॉ गुड़ाकेश कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढनी विधायक केदार गुप्ता के नेतृत्व में पिछले चौबीस वर्षों से आयोजित होता आ रहा है। बेगूसराय जिला में पहली बार यह समारोह का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि वंशी चाचा मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिला के निवासी थे। अंग्रेजी सरकार के विरुद्ध क्रांतिकारियों को सहयोग करने व आंदोलन करने से खफा अंग्रेजों ने वंशी साह को जिला बदर कर दिया था। इस आयोजन की सफलता निमित्त एक आयोजन कमेटी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार, डॉ. हरिवंश साह, राधेश्याम साह, दीपचंद साह, गैनू साह, धर्मेन्द्र कुमार, कुंदन कुमार, रामनरेश साह, नारायण साह, बालमिकी साह, महेन्द्र साह, हरदेव साह, किटो साह, हरि साह, वकील साह, शिवण साह, युगल साह, गेंडौरी साह, सुरेन्द्र साह को समिति का सदस्य बनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।