महादलित परिवारों की पर्चे की जमीन को जबरन जोता
पीड़ित परिवारों ने सीओ व थानाध्यक्ष से की फरियादको जोत लिया। इस आशय की शिकायत पीड़ित महादलित परिवारों ने सीओ व थानाध्यक्ष से करते हुए न्याय की गुहार

नावकोठी, निज संवाददाता। पहसारा पूर्वी पंचायत के गम्हरिया वार्ड संख्या 06 में चंद्रभागा नदी तट पर बसे महादलित परिवारों के पर्चा की जमीन को दबंगों ने जबरन शुक्रवार को जोत लिया। इस आशय की शिकायत पीड़ित महादलित परिवारों ने सीओ व थानाध्यक्ष से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया गया है कि मौजा पहसारा थाना संख्या 183 तौजी संख्या 1077खाता संख्या 590 खेसरा संख्या 794 में रोहित सदा की पत्नी नंदन देवी, प्रमोद शर्मा की पत्नी ममता देवी, अमरजीत सदा की पत्नी कविता देवी, ज्ञान चंद सदा की पत्नी गीता देवी, शनिचर सदा की पत्नी बुलबुल देवी, रामचरण सदा की पत्नी गीता देवी, गुंजन देवी, ललिता देवी सहित बीस महादलित परिवारों को वर्ष 2021/22 में वासगीत पट्टा दिया गया था। ये सभी उक्त जमीन पर घर बनाकर रह भी रहे थे। पहसारा के कारी सिंह शुक्रवार को जबरन उक्त जमीन को ट्रैक्टर से जोतकर पर्चाधारियों को बेदखल करने की कोशिश की। पर्चाधारियों की शिकायत पर स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान ने वहां पहुंचकर पीड़ित महादलित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इन महादलित परिवारों को प्रशासन द्वारा जंगल में बसा दिया गया है। दबंगों द्वारा लंबे अर्से से उक्त जमीन को जोत आबाद किया जाता रहा है। उन्हें यह रास नहीं आया तथा बेदखल करने के लिए उन्हें तंग तबाह किया जा रहा है। आये दिन दब़गों के द्वारा चापाकल का हेड खोल लिया जाता है तो कभी दरवाजे पर से बकरी उठा ली जाती है। शिकायत करने के बावजूद पुलिस प्रशासन संज्ञान नहीं लेता है। इन महादलित परिवारों से जुड़ा उत्पीड़न का मामला है। महादलित से जुड़े सवाल तथा उन्हें न्याय दिलाने हेतु सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा। विधायक ने कहा कि इन महादलित परिवारों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने में प्रशासन विफल है। इस मुहल्ले तक आने के लिए सड़क, बिजली, पेयजल, प्रधानमंत्री आवास मयस्सर नहीं हो पाया है। इन महादलित परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त कराना हमारी प्राथमिकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।