Land Encroachment Handled in Manjhaul 22 Dhur of Land Allotted to Rajo Sah ढोल बजाकर 22 धुर जमीन पर कराया गया दखल, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsLand Encroachment Handled in Manjhaul 22 Dhur of Land Allotted to Rajo Sah

ढोल बजाकर 22 धुर जमीन पर कराया गया दखल

चेरियाबरियारपुर के मंझौल में शुक्रवार को 22 धुर जमीन को दखल कराया गया। राजो साह ने जमीन पर दीवार घेरकर दरवाजा भी लगाया। यह जमीन लंबे समय से न्यायालय में विवादित थी, जिसके बाद दखल के लिए आदेश जारी किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 18 April 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
ढोल बजाकर 22 धुर जमीन पर कराया गया दखल

चेरियाबरियारपुर। अंचल क्षेत्र के मंझौल में शुक्रवार को 22 धुर जमीन को दखल कराया गया है। दखल के बाद राजो साह ने दीवार घेरकर दरवाजा भी लगा दिया है। अंचल निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मंझौल पंचायत दो के वार्ड तीन में 22 धुर जमीन राजो साह को दखल कराया गया है। इसमे 16 धुर एक प्लॉट था। जबकि छह धुर दूसरा प्लॉट था। इस दौरान ढोल भी बजाई गई। बताया गया है कि लंबे समय से इस जमीन का मामला न्यायालय में लंबित था। लंबे समय मामले की सुनवाई के बाद दखल के लिए आदेश जारी किया गया। इसके बाद कारवाई की गई। मौके पर चेरियाबरियारपुर अंचल के प्रभारी सीओ और मंझौल थानाध्यक्ष सहित पुलिस केन्द्र के अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।