स्नातक तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म 25 अप्रैल से भराएगा
सैद्धांतिक परीक्षा की तिथि 8 मई से प्रस्तावित, परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी की गई है अधिसूचना

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक तृतीय सेमेस्टर (2023-27) का परीक्षा फॉर्म 25 अप्रैल से ऑनलाइन तरीके से भरा जाएगा। सामान्य शुल्क के साथ यह 30 अप्रैल तक भरा जा सकेगा। वहीं सामान्य विलंब शुल्क के साथ (30 रुपए) एक मई से चार मई तक भरा जाएगा। परीक्षा फॉर्म में ऑनलाइन माध्यम से 5 मई को सुधार किया जा सकेगा। सैद्धांतिक परीक्षा की तिथि 8 मई से प्रस्तावित है। इस बाबत परीक्षा नियंत्रक की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि वैसे परीक्षा जो स्नातक प्रथम व स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के एमयूसी, एमआईसी, एमडीसी, एईसी व वीएसी कोर्स के कुल 34 क्रेडिट में से 28 क्रेडिट प्राप्त किये हों। साथ ही, स्नातक तृतीय सेमेस्टर (2023-27) परीक्षा 2024 के सभी विषों की आंतरिक परीक्षा में उत्तीर्ण हों। उन्हीं परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म स्वीकार किये जाएंगे। प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि छात्र-छात्राओं की आर से जमा किये गये परीक्षा फॉर्म की प्रिंटेड प्रतिलिपी समेत एक सूी बनाकर निर्धारित अंतिम तिथि के दो दिनों के बाद अवश्य जमा करेंगे। स्नातक तृतीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा 22 से 28 तक बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। स्नातक तृतीय खंड (सत्र-2022-25) परीक्षा 2025 के प्रतिष्ठा व सामान्य विषयों की प्रायोगिक, मौखिकी व मतबंध परीक्षा गृह केंद्रों में 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक होगा। वहीं जिन महाविद्यालयों में प्रायोगिक विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या 20 से कम है, वेसे विषयों की प्रायोगिक, मौखिक व मतबंध परीक्षा जिला मुख्यालय स्थित निर्धारित महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र में होगी। बेगूसराय जिले के एसकेएम कॉलेज में गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र, संगीत व नाट्य शास्त्र जबकि जीडी कॉलेज में विज्ञान संकाय के सभी विषय, भूगोल व प्राचीन इतिहास की उपर्युक्त परीक्षा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।