लोहिया स्वच्छ संविदा कर्मी संघ ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
बेगूसराय में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान संविदा कर्मियों ने मांगों के समर्थन में सांसद गिरिराज सिंह को ज्ञापन सौंपा। कर्मियों ने बताया कि उन्हें दो बार आश्वासन मिला, लेकिन मांगें पूरी नहीं हुईं। उनकी...

बेगूसराय। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान संविदा कर्मी संघ के कर्मियों ने मांगों के समर्थन में स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को ज्ञापन सौंपा। कर्मियों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर विभाग ने दो बार आश्वासन दिया। लेकिन, मांगों की पूर्ति नहीं की गई। अधिकार विहीन प्रखंड समन्वयकों को प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक प्रताड़ित किया जा रहा है। मांगों में 60 हजार मानदेय करने, सेवा 60 वर्ष तक करने, प्रखंड स्वच्छता प्रबंधक पद पर समन्वयकों को प्रत्यर्पित करने, फिटमेंट ऑफ एक्सपीरियेंस इंसेंटिव का लाभ देने, दुर्घटना व मृत्यु की स्थिति में अनु्ग्रह राशि 25 लाख करने आदि शामिल है। मौके पर मनीष कुमार, नीतेश कुमार, शबनम कुमारी, विवेक कुमार, प्रियव्रत कुमार, सुजीत कुमार, शैलेंद्र कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।