Mahadalit Woman s Goat Stolen in Bihar Police Investigation Underway बकरी चोरी का मामला पहुंचा थाना, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMahadalit Woman s Goat Stolen in Bihar Police Investigation Underway

बकरी चोरी का मामला पहुंचा थाना

नावकोठी के गम्हरिया में एक महादलित महिला की बकरी को बदमाशों ने जबरन उठा लिया। महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि यह बकरी बिहार सरकार द्वारा जीविका योजना के तहत दी गई थी। बकरी के बिना उसका परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 17 April 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
बकरी चोरी का मामला पहुंचा थाना

नावकोठी। थाना क्षेत्र के पहसारा पूर्वी पंचायत के गम्हरिया में महादलित महिला की एक बकरी को बदमाशों द्वारा जबरन उठाकर ले जाने का मामला थाना पहुंचा है। पहसारा पूर्वी पंचायत के गम्हरिया चन्हाकात मुसहरी वार्ड नंबर 5 निवासी रोहित सदा की पत्नी नंदिनी देवी ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि बिहार सरकार द्वारा चंद्रभागा नदी के तटबंध पर महादलित परिवार के जीविकोपार्जन हेतु सतत जीविकोपार्जन योजना बिहार सरकार के तहत पालने के लिए बकरी दी गयी थी। इन्हीं बकरियों से वह अपने पूरे परिवार की परवरिश करती हैं। 16 अप्रैल को पहसारा वार्ड नंबर 4 के शंकर सिंह के पुत्र कारी सिंह और अन्य चार अज्ञात बदमाश को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।