Meeting Highlights Key Issues Water Quality Agricultural Initiatives and Transparency in Development Programs बीस सूत्री की बैठक में जनहित का मुद्दा छाया रहा, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMeeting Highlights Key Issues Water Quality Agricultural Initiatives and Transparency in Development Programs

बीस सूत्री की बैठक में जनहित का मुद्दा छाया रहा

पेज चार...सभी विकास एवं कल्याणकारी योजना की सूची 20 सूत्री अध्यक्ष को उपलब्ध कराने, योजनाओं का सुचारू रूप से पू

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 25 April 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
बीस सूत्री की बैठक में जनहित का मुद्दा छाया रहा

भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार भवन में शुक्रवार को बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने की। बैठक में नल-जल योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, कृषि फीडर के सुचारू रूप से संचालन, सभी विकास एवं कल्याणकारी योजना की सूची 20 सूत्री अध्यक्ष को उपलब्ध कराने, योजनाओं का सुचारू रूप से पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालन, भीठ सारी, जोकिया व किरतपुर में पानी की गुणवत्ता, प्रखंड मुख्यालय से जोकिया को जोड़ने की पहल, किसान हित में नीलगाय उन्मूलन के लिए पहल और प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे छाए रहे। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र व पंचायत भवन पर कर्मियों की उपस्थिति का मुद्दा भी उठाया गया। कनीय अभियंता द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जांच का मुद्दा भी उठाया गया।सदस्यों ने नल-जल योजना की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। सदस्यों ने ठोस कदम उठाने की मांग की। भीषण गर्मी के कारण पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी चौक चौराहों पर इंडिया मार्का चांपाकल गड़वाने की मांग सदस्यों ने की। बीडीओ सह सदस्य सचिव घर्मवीर कुमार प्रभाकर सदस्यों द्वारा सुझाए गए मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक की शुरुआत में सभी मनोनीत सदस्यों का परिचय कराया गया। बैठक में उपाध्यक्ष पिंकी देवी, प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, सीओ रानू कुमार, बीईओ सह बीसीओ विजय मालाकार, सदस्य मुकेश कुमार राय, सोनू तांती, पंकज पासवान, अनिल पासवान, महेंद्र महतों, सुमन कुमार सिंह, बीएओ सूर्यदेव महतों सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।