डीएसपी के नेतृत्व में चला बाइक जांच अभियान
बरौनी में पुलिस प्रशासन ने क्राइम कंट्रोल के लिए बाइक जांच अभियान चलाया। एसडीपीओ डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में फुलवड़िया थाना क्षेत्र में विशेष जांच की गई। कई बाइक सवारों ने पुलिस को देखकर...

बरौनी,निज संवाददाता। क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कई तरह से प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, बाइक जांच अभियान चलाकर ट्रैफिक नियम को तोड़ने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए राजस्व की वसूली भी की जा रही है। शनिवार को तेघड़ा एसडीपीओ डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में फुलवड़िया थाना क्षेत्र के वाटिका चौक व तारा अड्डा चौक पर विशेष रूप से बाइक जांच अभियान चलाया गया। एक दर्ज़न से अधिक वाहनों का पुलिस द्वारा चालान काटा गया। बाइक जांच को देखकर कई बाइक सवारों ने अपना रास्ता बदल लिया। मौके पर थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह, एसआई अजीत कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।