Severe Damage to Wheat and Corn Crops in Begusarai Due to Unseasonal Rain and Storms वर्षा व तूफान पीड़ित किसानों को मुआवजा दे सरकार, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSevere Damage to Wheat and Corn Crops in Begusarai Due to Unseasonal Rain and Storms

वर्षा व तूफान पीड़ित किसानों को मुआवजा दे सरकार

गेहूं अधिप्राप्ति पर 500 रू प्रति क्विंटल किसानों को बोनस देने की उठी मांग... जिला परिषद की विस्तारित बैठक को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव अशोक

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 16 April 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
वर्षा व तूफान पीड़ित किसानों को मुआवजा दे सरकार

बेगूसराय, हमारे संवाददाता। असमय बारिश व तूफान से बड़े पैमाने पर गेहूं व मक्के फसल की बर्बादी हुई है। वहीं, बड़े पैमाने पर पेड़-पौधों का नुकसान हुआ है। खासकर आम, लीची, केला, कटहल व जामुन सहित सभी फलदार वृक्षों के गिरने से फल उत्पादक किसानों का सब कुछ बर्बाद हो गया। ये बातें स्व. हरिहर भूषण पुस्तकालय चकबल्ली में बिहार राज्य किसान सभा की जिला परिषद की विस्तारित बैठक को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव अशोक प्रसाद सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि अन्न उत्पादक किसानों से लेकर फल उत्पादक किसानों की हुई बर्बादी की भरपाई के लिए किसानों को अविलंब मुआवजा का भुगतान करने, बिहार में पुनः प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को चालू करने व मध्य प्रदेश एवं राजस्थान सरकार की तरह बिहार में भी प्रति क्विंटल गेहूं पर किसानों को 500 रुपए बोनस देने समेत अन्य मांगों को लेकर 22 अप्रैल जिला समाहर्ता के समक्ष महाधरना को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट जिला प्रशासन एवं खाद माफिया की मिलीभगत से इस साल रबी सीजन में बड़े पैमाने पर खाद की हुई कालाबाजारी से जिले के किसानों को दिन के उजाले में जिला प्रशासन के सामने किसानों को लूट गया। लेकिन, जिला प्रशासन तमाशबीन बना रहा। 1350 रुपए प्रति बैग डीएपी की जगह 1700 से 1800 रुपए प्रति बैग बेचा गया तथा 266 रुपए प्रति बैग यूरिया की जगह 500 तक में बेचकर खाद माफियाओं ने किसानों को बड़े पैमाने पर लूटा। यदि जिला प्रशासन किसानों के पक्ष में खाद की कालाबाजारी पर रोक नहीं लगाया तो जिले के किसान बड़े पैमाने पर संघर्ष को तेज करेंगे। जिला सचिव दिनेश सिंह ने विगत दिनों किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए 22 अप्रैल को बेगूसराय डीएम के समक्ष ऐतिहासिक महाधरना को सफल बनाने की विस्तृत योजना प्रस्तुत की। मौके पर किसान नेता राम नरेश महतो, अरविंद सिंह, संतोष ईश्वर, सनातन सिंह, भोला सिंह, मणि भूषणसिंह, नवीन कुमार, अरुण कुमार, राजकुमार चौधरी, जटाशंकर सिंह, गणेश चौधरी, अशोक राय, गौरीशंकर राय, राजनीति सिंह, राम रतन सिंह, शंभू झा, रंजीत यादव आदि थे। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।