State-Level Homeopathic Seminar in Begusarai 1000 Participants Expected दो दिवसीय होम्योपैथिक वैज्ञानिक संगोष्ठी में जुटेंगे देशभर के नामचीन चिकित्सक व वक्ता , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsState-Level Homeopathic Seminar in Begusarai 1000 Participants Expected

दो दिवसीय होम्योपैथिक वैज्ञानिक संगोष्ठी में जुटेंगे देशभर के नामचीन चिकित्सक व वक्ता

26 व 27 अप्रैल को सदर प्रखंड के कंकौल स्थित प्रेक्षागृह में होगा कार्यक्रम... एसोसिएशन ऑफ इंडिया बिहार ब्रांच के महासचिव डॉ. बीके तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 24 April 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
दो दिवसीय होम्योपैथिक वैज्ञानिक संगोष्ठी में जुटेंगे देशभर के नामचीन चिकित्सक व वक्ता

बेगूसरासय, निज प्रतिनिधि। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया बिहार के बेगूसराय ब्रांच के बैनर तले सदर प्रखंड के कंकौल स्थित प्रेक्षागृह में राज्य स्तरीय दो दिवसीय होम्योपैथिक वैज्ञानिक संगोष्ठी में देशभर के होम्योपैथिक वक्ता से लेकर नामचीन चिकित्सकों का जुटान होगा। इसमें राज्य के अलावा देशभर के करीब 1000 से 1200 गणमान्य लोग पहुंच रहे हैं। इसके लिए जिला इकाई की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली है। इसकी जानकारी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया बिहार ब्रांच के महासचिव डॉ. बीके तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से दी। वे शहर के दीपशिखा कृष्णनगर स्थित नीलम होम्योक्लीनिक में संचालित ब्रांच के जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। डॉ. बीके तिवारी ने कहा कि संगोष्ठी का मुख्य उदेश्य होम्योपैथ को जन-जन तक पहुंचाना व सुलभ इलाज कराना है। होम्योपैथिक ट्रीटमेंट कैसे सुलभ और सफल हो। लाइफ डिसऑर्डर जितने भी डिजीज हैं उसे होम्योपैथ से कैसे पूर्णतया उपचारित किया जाए एवं होम्योपैथिक में जो नवल रिसर्च हो रहें हैं उससे तमाम चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों को अवगत कराने के लिए जो रुल रेगुलेशन है उस विषय में भी जिनकारी दी जाएगी। इसमें बिहार राज्य के तमाम चिकित्सक अन्य राज्यों के तमाम होम्योपैथिक वक्ता, बिहार के सभी होम्योपैथिक महाविद्यालय के प्राचार्य एवं राजनेता सम्मिलित होंगे। दो दिवसीय वैज्ञानिक संगोष्ठी में लगभग 1000- 1200 चिकित्सक और विद्यार्थी शामिल होंगे। साथ ही होम्योपैथिक के वरिष्ठ विद्वान चिकित्सकों के द्वारा इस सेमिनार में व्याख्यान दिया जाएगा। सीसीएच के पूर्व अध्यक्ष रामजी सिंह व डॉ. एमके सहनी भी देंगे व्याख्यान उपाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस सेमिनार में सीसीएच के पूर्व अध्यक्ष एवं होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रामजी सिंह, सीसीएच के एजुकेशन कमिटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एमके सहनी, वर्तमान होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. श्यामल मुखर्जी, बेंगलुरु से होम्योपैथी के प्रख्यात वक्ता डॉ. एम श्रीवतसन, प्रयागराज से होम्योपैथी के वरिष्ठ विद्वान डॉ. एसएम सिंह एवं अन्य राज्यों से होम्योपैथी के वरिष्ठ व्याख्याता पहुंच रहे हैं। मौके पर कोषाध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार, कार्यक्रम कोषाध्यक्ष- सह- मीडिया प्रभारी डॉ. रोहित कुमार, डॉ. अंकित कुमार, डॉ. मुरारी कुमार, डॉ. रविश एवं राजा विश्वास, डॉ. राज कुमार शर्मा, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. एसएन गुप्ता एवं अन्य होम्योपैथिक चिकित्सक एवं व्यवसायिक संघ के सदस्य उपस्थित रहे।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।