दूसरे दिन भी नहीं मिला अभिराज का शव
फोटो- अभिराज कुमार ... उसके बाद से ही एनडीआरएफ की टीम शव को खोजने में लग गई थी,पर गुरुवार शाम तक उसका शव बरामद नहीं

फोटो- अभिराज कुमार वीरपुर,निज संवाददाता। जन सुराज के प्रशिक्षण में भाग लेने गए भवानन्दपुर निवासी अभिराज कुमार के गंगा नदी में डूबने के दूसरे दिन भी शव नहीं मिल सका। राम लखन साह के पुत्र अभिराज बुधवार को स्नान करने के दौरान पटना स्थित एलसीटी घाट पर डूब गया था। उसके बाद से ही एनडीआरएफ की टीम शव को खोजने में लग गई थी,पर गुरुवार शाम तक उसका शव बरामद नहीं हो पाया। इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पूरा गांव युवक की मौत से शोक में है। इधर युवक के पिता राम लखन साह ने पाटलिपुत्रा थाना में आवेदन दिया है। इसमें कहा है कि उसका पुत्र जन सुराज के 5 दिवसीय सत्याग्रह के सिपाही प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए सत्याग्रह आश्रम पटना गया था। वहीं से वह बुधवार को सुबह साढ़े 6 बजे अपने दोस्तों के साथ स्नान करने चला गया और गंगा में डूबने से उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।