सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
तेघड़ा के छतरीटोल में सड़क दुर्घटना में पप्पू पासवान की मौत हो गई। वह अपने साढ़ू के श्राद्धकर्म में आए थे। तेज आंधी और वर्षा के दौरान उनकी बाइक की पिकअप से टक्कर हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो...

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। अपने साढू के पिता के श्राद्धकर्म में आए युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना तेयाय ओपी क्षेत्र के छतरीटोल की है। मृतक की पहचान मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के लगभग 38 वर्षीय युवक पप्पू पासवान के रूप में हुई है। तेयाय ओपी प्रभारी नुतन कुमारी ने बताया कि गुरूवार को तेयाय ओपी का गश्ती दल अतरुआ तेघड़ा पथ पर छतरीटोल मोड़ के पास सड़क किनारे गम्भीर रूप से घायल बाइक सवार को गिरा हुआ देखा। उसे उठा कर तेघड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक पप्पू पासवान अपने साढ़ू तेयाय ओपी क्षेत्र के दादपुर गांव निवासी सुलेनदर पासवान के यहां आया था। लोगों ने बताया कि आंधी और वर्षा के क्रम में ही एक बाइक पर मृतक व उसके दो अन्य साथी अतरुआ घूमने निकला था। वापस लौटने के क्रम में घटना घटी। ग्रामीणों के अनुसार तेज आंधी व वर्षा के बीच में ही बाइक और पिकअप की भिड़ंत हुई। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल होकर बेसुध पड़ा हुआ था। बताया जाता है कि उसके साथियों को भी चोटें आई। घटना के बाद दादपुर और मोहीउद्दीननगर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक की छोटी पुत्री भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।