Voter Engagement Meeting Held Ahead of Assembly Elections Focus on Increasing Female and Youth Voter Participation मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें राजनीतिक पार्टियां, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsVoter Engagement Meeting Held Ahead of Assembly Elections Focus on Increasing Female and Youth Voter Participation

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें राजनीतिक पार्टियां

बखरी में विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में महिलाओं और युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर चर्चा की गई। वोटर लिस्ट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 16 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें राजनीतिक पार्टियां

बखरी, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल सभागार में एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। एसडीओ ने कहा कि 1000 पुरुष मतदाताओं पर यहां 911 महिलाएं हैं। इसका पिछला अनुपात 910 महिलाओं का था, जो कि कुछ बढ़ा है। इनकी सख्या बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में युवा मतदाताओं की संख्या काफी कम है। उन्हें बढ़ाने की जरूरत है। खासकर 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्या 1.54 फ़ीसदी है। इस विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 3 लाख है। बताया कि 7 जनवरी से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। 15 अप्रैल तक कुल 3 हजार 330 वोटरो के नाम जोड़े गए हैं। स्थानांतरित या मृत 800 लोगों के नाम वोटर लिस्ट हटाए गए हैं। वही वोटरलिस्ट में 2000 लोगों ने अपने नाम सुधार करवाएं हैं। नाम जोड़ने, हटाने और सुधार करने के संबंध में लिस्ट राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गई है। लोकसभा चुनाव की अपेक्षा वोटिंग के अनुपात में वृद्धि को लेकर भी चर्चा की गई। लोकसभा चुनाव में 63 फीसदी मतदाताओ ने वोटिंग की है। इस बार मत प्रतिशत भी बढ़ाना है। इसके लिए राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहा गया कि उनके बूथ लेवल के एजेंट को सक्रिय करते हुए गांव और शहरी इलाकों में टोले मोहल्ले में जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। बैठक में भाजपा, जदयू, कांग्रेस, जनसुराज समेत विभिन्न दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।